व्हैक अ मोल गेम खेलकर गुस्साया पालतू कुत्ता, वायरल हुआ वीडियो
Jun 24, 2022, 18:36 PM IST
घर का मालिक कुत्तों को अलग-अलग तरह की मजेदार एक्टिविटीज में व्यस्त रखकर उनका मन बहला रहा होता है. इसी दौरान एक कुत्ते को व्हैक अ मोल गेम में मोल के बदले 'हॉट डॉग' का लालच देते हुए खेल में मस्ती कर रहा होता है. हॉट डॉग को पकड़ ना पाने की वजह से कुत्ता गुस्सा जाता है और आस-पास खड़े अपने दोस्तों पर गुर्राने लगता है.