Shaadi में बैंड-बाजे की धुन पर कूद-कूदकर Dance करने लगा डॉगी, लूट ली सारी महफिल!
Dog Dance Video Viral:आपने शादियों में बारातियों को नाचते हुए तो अनगिनत बार देखा होगा. लेकिन इस वीडियो में आप जो देखने वाले हैं, उसे देखकर हंसते-हंसते अपना पेट पकड़ लेंगे.दरअसल यह वीडियो किसी शादी समारोह का है, जिसमें सारी फुटेज बारातियों की जगह एक डॉगी ने ले ली है. वीडियो में डॉगी मस्त होकर डांस करता नजर आ रहा है.