Dog Emotional Video: अरिजीत सिंह का गाना सुन डॉगी के दिल में लगी आग, फूट-फूटकर लगा रोने
Dog Viral Video: आजकल अरिजीत सिंह के गाने का खुमार इस कदर चढ़ा है कि हर टूटे दिलों को अरिजीत का गाना रुला ही देता है. लेकिन ये क्या? यहां तो इंसान नहीं जानवर का दिल भी अरिजीत का गाना सुन रो पड़ा. दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जहां एक डॉगी अरिजीत सिंह का गाना सुन रो पड़ता है डॉगी के चीख चीखकर रोने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.