डॉगी को तेज बारिश से बचाने के लिए बच्ची ने लगा दी अपनी छतरी
Aug 12, 2022, 16:15 PM IST
वीडियो में रेनकोट पहने एक छोटी सी लड़की को अपने कुत्ते का पीछा करते देखा जा सकता है ताकि वह उसे बारिश से बचा सके. वह डॉगी को तेज बारिश से बचाने के लिए उसके ऊपर अपनी छतरी लगा देती है. वीडियो दिल जीत लेने वाला है और शायद आज इंटरनेट पर आपको ये सबसे अच्छी चीज लगेगी.