डॉग को चढ़ा पटाखे जलाने का खुमार, मालिक के छूटे पसीने
Oct 25, 2022, 18:30 PM IST
दिवाली पर जहां आपने अबतक इंसानों को तो पटाखे जलाते देखा होगा, लेकिन क्या कभी डॉग को पटाखे जलाते देखा है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक डॉग भी पटाखे जला रहा है.