Dog Hen Friendship Video: मुर्गे की पीठ पर बैठ खूब घूमा कुत्ता, बेमिसाल दोस्ती का वीडियो वायरल
Animal Friendship Viral Video: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे ये गाना तो आपने सुना ही होगा शायद कभी दोस्त के लिए गाया भी हो. लेकिन क्या आपने कभी कुत्ते और मुर्गे की दोस्ती देखी है नहीं देखी तो इस वीडियो में देख लीजिए वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटा सा कुत्ते का बच्चा एक मुर्गे के कंधे पर बैठ घूमता नजर आ रहा है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.