46 सेकेंड में ही डॉग ने करोड़ों को इम्प्रेस कर लिया, आप भी जरूर देखिए उसका शानदार वीडियो
Sep 28, 2022, 17:25 PM IST
वीडियो में डॉग का ओनर उसे एक ट्रिक दिखा रहा है. इस ट्रिक को कुत्ता ज़बरदस्त तरीके से क्रैक करता है. मालिक अपने कुत्ते के सामने ब्लॉक्स की खूब अदला-बदली करता है और उसे तेज़ी से घुमाता है, लेकिन डॉग का दिमाग इतना तेज़ है कि वो हर बार गोटी को पकड़ लेता है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है और वे डॉग के दिमाग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.