Viral Dog : चलती Train से कूदा डॉगी, लोग बोले वाह ये तो फिजिक्स जानता है!
Oct 26, 2023, 10:44 AM IST
डॉग्स के आपने कई तरह के वायरल वीडियो देखे होंगे लेकिन डॉग्स ने भी अब ट्रेन में सफर करना शुरू कर दिया है एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक डॉग ट्रेन में एक जिले से दूसरे जिले जा रहा था और उसको यह पता था कि यह रेलवे स्टेशन आ गया है तो रेलवे स्टेशन में एक चलती ट्रेन से उतरने का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.