शख्स ने मस्ती करने के लिए कुत्ते को चटा दिया नींबू, वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी
Jun 12, 2022, 13:00 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स नींबू काट रहा होता है. इतने में ही कुत्ता उससे नींबू मांगता है. शख्स मस्ती करने के लिए वो उस नींबू चाटने के लिए दे देता है और मुस्कुराने लगता है. जैसे ही कुत्ता नींबू चाटता है उसका स्वाद खराब हो जाता है और वो उसे फेंक देता है. उसके बाद कुत्ता शख्स की पिटाई करने लगता है.