दलेर मेंहदी के गाने पर भांगड़ा डांस करते कुत्ते को देख फैन हो जायेंगे
Nov 12, 2022, 23:25 PM IST
वीडियो में एक डॉग भांगड़ा करता नजर आता है. घर के ड्राइंग रूम दो लड़का-लड़की डांस कर रहे होते है और बैकग्राउंड म्यूजिक में दलेर मेंहदी का गाना "बोलो तारा रा रा" बज रहा होता है. जैसे ये दोनों डांस करना शुरू करते हैं, ये कुत्ता भी इनके साथ अपने डांस मूव्स दिखाना शुरु कर देता है.