पक्षियों का पीछा करता दिखा कुत्ता, वीडियो देख लोग फूट-फूट कर हसंने लग गए
Dec 20, 2022, 14:15 PM IST
समुद्र तट पर कुत्ते को दिखाने से शुरु होती है. सबसे पहले तो वह पानी की तरफ दौड़ने लगता है. लेकिन, जल्द ही वह अपनी दिशा बदल लेता है और पक्षियों के एक समूह का पीछा करने की कोशिश करता है. पक्षी जल्द ही उड़ जाते हैं लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि वीडियो देख लोग फूट-फूट कर हसंने लग जाएंगे.