Dog Singing Viral Video: Himesh Reshamiya के गाने Teri Meri Kahani पर डॉगी ने लगाया जबरदस्त सुर-ताल, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
Dog Singing Viral Video: संगीत सुनना किसे पसंद नहीं लोग संगीत सुनते-सुनते गुनगुनाने भी लगते हैं. लेकिन अगर कोई जानवर गाना सुन गुनगुनाने लगे तो कैसा लगेगा है ना मजेदार बात. इस वीडियो में हम आपको कुछ ऐसा ही दिखाने वाले हैं जहां एक शख्स हिमेश रेशमिया के गाने तेरी मेरी कहानी पर गाना गा रहा है और साथ में एक कुत्ता भी सुर ताल लगाते दिखाई दे रहा है.