Dog Acting Bobby Deol: ये क्या? कुत्ते को भी पसंद आ गया बॉबी देओल का अंदाज, Animal Movie का सीन करते वीडियो वायरल
Dog Viral Video: रणबीर कपूर की 'एनिमल' का बुखार दर्शकों के सिर से उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है. फिल्म में रणबीर और बॉबी देओल का खूंखार अंदाज दर्शकों को इतना भा गया कि हर तरफ सिर्फ इन्हीं दोनों के चर्चे हो रहे हैं. सोशल मीडिया में इस फिल्म के गानों पर खूब वीडियो और मीम्स भी बन रहे हैं. इसी बीच एक डॉगी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें डॉगी बॉबी देओल की तरह सिर पर पानी का ग्लास रखे नजर आ रहा है.लोग कुत्ते के इस स्टंट को फिल्म एनिमल के बॉबी देवले से जोड़ रहे हैं.