बिल्ली का पीछा करते कुत्ते की पकड़ी गई चोरी, बचने के लिए किया ऐसा कि वायरल हो गया वीडियो
Aug 22, 2022, 22:55 PM IST
वायरल वीडियो में एक सुंदर सी सफेद बिल्ली अकेले जाते दिखाई देती है, जिसका पीछा करता एक ब्राउन पपी भी नज़र आ जाएगा., लेकिन जैसे ही कैट ने उसे देखा, वो झट से बैठ गया, मानों कुछ नहीं हुआ. वीडियो को 73 लाख व्यूज़ मिले.