मशीन से सामान की तरह निकल रहे हैं एक के बाद एक डॉगी, देखें डॉग वेंडिंग मशीन!
Jun 08, 2022, 15:40 PM IST
इस ट्यूब में से एक के बाद एक 9 डॉगी स्लाइड करके नीचे आ गए. इसे देख लोग इसे डॉगी बनाने की मशीन कहने लगे. हालांकि, इस वीडियो के आखिरी में इस ट्यूब से एक आदमी निकलता भी नजर आया. कुत्तों की वेंडिंग मशीन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.