डॉल्फिन की मस्ती का कमाल का वीडियो, आप भी नहीं कर पाएंगे कंट्रोल अपनी हंसी
Oct 23, 2022, 21:55 PM IST
वीडियो में आगे डॉल्फिन एक मछली को मुंह से उछालते हुए भूखे पक्षी के मुंह में पानी ला रही. मछली को देख पक्षी भी अपना आपा खो देता है, मौका देखते ही डॉल्फिन के मुंह से मछली छुड़ाकर भागने की फिराक में रहता है.