शहर में भारी बारिश और तूफान का कहर, देखिए कपकंपा देने वाला वीडियो!
Jul 18, 2022, 16:25 PM IST
शहर में भारी वर्षा के कारण मौसम में तेज बदलाव हो जाता है और देखते ही देखते तूफान भी बारिश के साथ कहर ढाने लगता है. एक शख्स अपने घर के अंदर से सारी घटनाओं को रिकॉर्ड कर रहा होता है, तभी उसके सामने से एक बाउंस हाउस हवा के तेज बहाव में घीसा चला जाता है.