Dress Code For Temple: इस मंदिर में अब नहीं पहन सकते अपनी पसंद के कपड़े, आया Dress Code
May 22, 2023, 18:00 PM IST
Dress Code For Temple: श्रीकृष्ण की नगरी में एक पोस्टर बड़ा ही चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पोस्टर में मंदिर प्रबंधक द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है. अपील में कहा गया कि वह मर्यादित वस्त्र ही पहनकर मंदिर आएं. मंदिर में ड्रेर कोड आ गया है और वैसे ही कपड़े पहन कर आएं. हमारी हिंदू संस्कृति का सवाल है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.