रेलवे फाटक पर हुआ हादसा, लोगों की जान पर बन आई!
Jul 02, 2022, 10:30 AM IST
एक 'व्हीकल कैरिंग ट्रक' अपना कन्साइनमेंट ले जाते वक्त रेलवे क्रासिंग पर फंस जाता है. अपनी गाड़ी आगे ना बढ़ा पाने की वजह से ट्रक ड्राइवर गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर भाग जाता है. बैरिकेड पर अटके ट्रक के पीछे की गाड़ियां उससे दूर हो जाती हैं, तभी एक 'गुड्स ट्रेन' ट्रक को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ जाती है.