रेलवे फाटक पर हुआ भयंकर हादसा, ट्रेलर के उड़ गए चीथड़े
Jun 17, 2022, 14:45 PM IST
ट्रैफिक सिक्योरिटी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ भीषण हादसा. एक 'कार कैरियर ट्रेलर' रेलवे फाटक पर तब फंस जाता है जब एक सुपरफास्ट ट्रेन वहां से गुजरने वाली होती है. ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर मौके से भाग जाता है, जब तक ट्रेन का ड्राइवर कुछ कर पाता तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. ट्रेन बीच ट्रैक पर फंसे 'कार कैरियर ट्रेलर' को टक्कर मारती हुई तेजी से गुजर जाती है.