Drivers Protest: चक्काजाम, पेट्रोल पंप पर लंबी कतार, जानें `हिट एंड रन कानून` के खिलाफ क्यों ड्राइवरों ने खोला मोर्चा?
Hit And Run New Law: देशभर में बस और ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल चल रही है. जिसके चलते फल-सब्जी की आपूर्ति से लेकर पेट्रोल-डीजल तक की सप्लाई बाधित हो रही है. इस हड़ताल का सबसे अधिक प्रभाव मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है.