पार्टी में अंकल ने लगा दी `आग`, दंग हो रहा सोशल मीडिया
Jul 08, 2022, 18:10 PM IST
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी की पार्टी में आए एक मेहमान इस मौके को पूरी तरह एंजॉय कर रहे हैं. इसी बीच नशे में नाचते-झूमते एक अंकल आते हैं और नाचते हुए सूखे फूल-पत्तों पर गलती से फुलझड़ी लगा देते हैं और वहां आग लग जाती है. मौके पर मौजूद मेहमान जहां शोर मचाने लगते हैं, वहीं अंकल बड़े ही आराम से नाचते हुए जाकर आग को अपने हाथ-पैरों से ही बुझा देते हैं और फिर से गाने की धुन पर थिरकना शुरू कर देते हैं.