नशे में धुत्त होकर रेलिंग में फंसा ली गर्दन, लोग बोले- एक से बढ़कर एक हैं नमूने
Dec 17, 2023, 14:53 PM IST
शराब की लत, इसका नशा इंसान की जिंदगी डूब सकता है और उसे फंसा सकता है. इसका जीता जागता सबूत भी सामने आ गया जिसका वीडियो देख लोग खूब मजे ले रहे हैं. दरअसल शराब के नशे में धुत्त एक शख्स ने अपनी गर्दन रेलिंग में फंसा ली और वो उसे निकालने की कोशिश करता दिखाई दिया.वीडियो लखनऊ के चरक चौराहे का है, जहां रात को एक शख्स शराब के नशे में सड़क किनारे घूम रहा था। ना जाने कैसे उसकी गर्दन सड़क के किनारे बनाए गए रेलिंग में फंस गई. कुछ लोगों ने गर्दन फंसाए खड़े शख्स का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.