Wedding In Sky Video Viral: दुबई कपल की अनोखी शादी, दुल्हनिया को लेने हजारों फीट ऊंचाई पर पहुंची बारात
नेहा सिंह Tue, 28 Nov 2023-2:43 pm,
Wedding In Plane Viral Video: अपनी जिंदगी के अहम पलों में से एक शादी को यादगार बनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. एक ऐसा ही शानदार शादी का वीडियो सोशल मीडिया में जोरों से वायरल हो रहा है जिसमें एक कपल ने जमीन से हजारों फीट ऊंचाई पर जाकर शादी रचाई इस अनोखी शादी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस शादी को 'वेडिंग इन द एयर' नाम दिया गया.