बत्तख को चढ़ा मॉडल्स की तरह चढ़ने का खुमार,वीडियो देख हंसी रोकना होगा मुश्किल
Feb 14, 2023, 06:25 AM IST
सोशल मीडिया पर एक बत्तख का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो खुली सड़क पर वॉक करती है.बत्तख को देख कर लगता है कि मानो वो कोई फैशन शो में वॉक कर रही है. बत्तख वॉक के दौरान कभी दाएं तो कभी बाए इस अंदाज में अपने पैर डालती जैसे मॉडलिंग की ट्रेनिंग लेकर आई हो.