लियो की नई डिजिटल आर्ट में लड़ते हुए दिखाई दे रहा है बतख का बच्चा
Jun 25, 2022, 21:10 PM IST
सोशल मीडिया पर हाल ही में लियो का डिजिटल आर्ट वायरल हो रहा है. इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे एक बतख और बतख का बच्चा एक दूसरे से भिड़ जाते हैं. लियो ने इसी वीडियो को VFX की मदद से ऐसा बनाया कि देखने वालों को लगे कि दोनों पक्षी बॉक्सिंग ग्लव्स और हथौड़े से लड़ रहे हों.