लियो की नई डिजिटल आर्ट में बतख बने वाइकिंग्स!
Jul 06, 2022, 22:15 PM IST
कैलिफ़ोर्निया के एक शहर फ्रेंसो में रोज की तरह बतख अपने तालाब में घूम रही होती हैं. डिजिटल आर्टिस्ट लियो ने ग्राफिकल एनहांसमेंट और म्यूजिक कंपोजर पेटन पैरिश के बनाए हुए गाने का इस्तेमाल करके इस वीडियो को मजेदार बना दिया. वीडियो में आप तीन बतखों को तालाब के किनारे खड़े देख सकते हैं जो देखने में किसी वाइकिंग लड़ाके की तरह नजर आ रहे हैं.