दूल्हे ने की हैरान करने वाली डिमांड, सरेआम अपनी साली से मांग ली पप्पी
Fri, 16 Dec 2022-7:09 am,
दूल्हा सबके सामने अपनी साली से 5 पप्पियों की डिमांड कर देता है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जिस समय दूल्हा अपनी साली से पप्पियों की डिमांड करता है, उस समय दुल्हन भी उसके बगल में बैठी होती है. दूल्हे की यह डिमांड सुनकर पले तो दुल्हन शॉक्ड होती है, लेकिन बाद में वह भी दूल्हे के साथ हंसती नजर आती है.