दुल्हन का मैगी खाते वीडियो हुआ वायरल, कहा `मैगी खाते समय डिस्टर्ब मत करो`
Jul 31, 2022, 19:00 PM IST
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दुल्हन एक कमरे में बैठी है और उसके हाथ में मैगी का बाउल है. दुल्हन को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वो मैगी की काफी बड़ी दीवानी है. वीडियो में जयमाला से ठीक पहले दुल्हन चटकारे लेकर मैगी खाते हुए दिखाई दे रही है.