Dulhan Video: दूल्हे के वरमाला पहनाते ही दोस्त चिल्लाने लगे मोय-मोय, दुल्हन को आया गुस्सा!
Dulhan Funny Video: सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वहां मौजूद दोस्त मोय-मोय चिल्लाने लगते हैं. ये सुनते ही दुल्हन (Bride) ऐसे लुक देती है कि उसे देख हर कोई समझ जाएगा कि इसके बाद दूल्हे का क्या होने वाला है. वायरल हो रहे इस वीडियो को एक्स पर @DalviNameet नाम के यूजर ने 1 जनवरी को पोस्ट किया था. देखिए वीडियो