Loksabha Election 2024: Dushyant Chautala की Floor Test की मांग, गिर जाएगी Nayab Govt | Haryana

अर्पना दुबे May 09, 2024, 13:50 PM IST

Loksabha Election 2024: पिछले कुछ समय पहले JJP से अलग हुई Haryana की BJP GOVT पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. 3 निर्दलीय MLA ने नायब सैनी सरकार (Nayab Saini Government) से समर्थन वापस लेने के बाद उनकी सरकार अल्पमत में आ गई है और सरकार गिरने का खतरा गहरा गया है. उधर हरियाणा में कभी बीजेपी की सहयोगी पार्टी रही जेजेपी के Dushyant Chautala ने Congress को बीजेपी नायब सरकार गिराने का खुला ऑफर दे दिया है. दुष्यंत चौटाला Floor Test की मांग भी कर रहे हैें.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link