Earthquake:Delhi-NCR समेत North India के कई इलाकों में भूकंप, Punjab, UP और Jammu Kashmitr से भी आईं तस्वीरें
Mar 22, 2023, 06:20 AM IST
Earthquake: Delhi-NCR समेत North India के कई हिस्सों में मंगलवार रात भूकंप के तेज (earthquake tremors felt) झटके महसूस किए गए. इमारतों के हिलने से दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई. झटके रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर महसूस किए गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में एक महीने में तीसरी बार झटके महसूस हुए. UP, Punjab, Jammu Kashmir, Uttarakhand, Bihar में भी झटके महसूस किए गए. वहीं भूकंप का केंद्र Afganistan में रहा.