Earthquake Turkey Syria: भूकंप से फिर दहले लोग, झटको से दो हिस्सों में बंटा गांव
Feb 21, 2023, 15:05 PM IST
सोमवार का भूकंप 6.4 की तीव्रता के साथ दक्षिणी तुर्की शहर अंताक्या के पास केंद्रित था और सीरिया, मिस्र और लेबनान में महसूस किया गया था. तुर्किये की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने देश में भूकंप से मौत के पुष्ट मामलों की संख्या 41,156 बताई है. इस तरह तुर्की और सीरिया दोनों जगह कुल 44,844 लोग भूकंप से मारे जा चुके हैं.