बस बन गया है स्कूल, पढ़ रहे हैं फुटपाथ पर रहने बाले गरीब बच्चे
May 16, 2023, 18:55 PM IST
गुजरात के सूरत शहर को ‘हीरे का शहर’ कहा जाता है, क्योंकि यहां हीरे का कारोबार होता है. हालांकि, इस बार ये शहर अपने हीरे के लिए नहीं, बल्कि अपनी शिक्षा के लिए चर्चा में है. जी हां सूरत में एक अनोखा स्कूल शुरू किया गया है. सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ एक जीवंत स्कूल शुरू किया गया है.