Eid al-Adha 2024: बाजारों में Bakrid की दिख रही रौनक, 155 किलो के बकरे की कीमत उड़ा देगी होश!
ईद उल अदहा 2024 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. बाजारों में ईद के लिए बकरों की खरीदारी की जा रही है. बाजार में अलग अलग नस्ल के बकरों की भरमार है. कुछ बकरे ऐसे हैं जिनकी कीमत लाखों में है. वहीं मध्य प्रदेश के के भोपाल में 155 किलो के 'रफ्तार' नाम के बकरे की कीमत 7 लाख है. बकरे की खासियत क्या है जानते हैं उसके मालिक से.