घर में नहीं थी बिजली तो Connection लगवाने खुद महिला के घर पहुंच गई IPS Anukriti Sharma
Jun 28, 2023, 16:10 PM IST
सोशल मीडिया पर एक महिला आईपीएस (IPS) का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. वीडियो में उन्हें एक बुजुर्ग महिला के घर को रोशन करते हुए दिखाया गया है. दरअसल, पैसों के अभाव में महिला के घर बिजली कनेक्शन नहीं लग पाया था. ऐसे में जब ये बात IPS को पता चली तो उन्होंने खुद महिला के घर पहुंचकर बिजली का कनेक्शन करवाया. लाइट जलते और पंखा चलते ही बुजुर्ग महिला का चेहरा खिल उठा और वो IPS को दुआएं देने लगीं.