EC ने दिया प्रवासी वोटर्स को तोफा! Remote Voting System से अब कहीं बैठकर डाल सकेंगे अपना वोट
Dec 29, 2022, 17:15 PM IST
Election Commission: निर्वाचन आयोग यानी की Election Commission प्रवासी वोटर्स के लिए तोफा लेकर आ रहे है. दरअसल चुनाव आयोग रिमोट वोटिंग सिस्टम (RVM)शुरू करने जा रहा है. इस के तहत प्रवासी मतदाता जिस शहर या राज्य में काम करते हैं, वहीं से अपने राज्य के चुनाव में वोटिंग कर सकेंगे. आपको बता दें की 16 जनवरी को RVM कैसे काम करेगी, इसका डेमो दिखाने के लिए सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है. आपको बता दें की एक रिमोट पोलिंग बूथ से 72 निर्वाचन क्षेत्रों में रिमोट वोटिंग की सुविधा दी जा सकेगी.