देखिए जंगली भैंसा भैंसा एक नन्हे हाथी से कैसे दुम दबाकर भागा
Nov 04, 2022, 08:25 AM IST
वीडियो में एक जंगली भैंसा एक नन्हे हाथी को डराकर भागने पर मजबूर कर देता है. हालांकि उसके बाद जो होता है, उससे खुद डराने वाला यानी जंगली भैंसा ही भागने को मजबूर हो जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नन्हा हाथी कैसे जंगल में टहल रहा होता है कि तभी जंगली भैंसा उसपर अटैक करने की कोशिश करता है.