करंट से बचने के लिए हाथी की `माइंड ब्लोइंग` तकनीक, तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएंगे
Dec 06, 2022, 20:40 PM IST
इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे हाथी पहले अपने पैर से चेक करता है कि तारों को हल्के से छूने से उसे बिजली का झटका लग सकता है या नहीं. पावर लाइन को जांचने के बाद, ये लकड़ी के खंभे को नीचे धकेलता है और अवरोध को तोड़ने के लिए लकड़ी का एक मोटा टुकड़ा फेंकने की कोशिश भी करता है.