Elephant Draw Painting Viral Video: सूंड से ब्रश पकड़ हाथी ने उकेरी खूबसूरत आकृति, हैरान कर देगा वायरल वीडियो
क्या आपने कभी किसी जानवर को पेंटिंग करते देखा है? नहीं देखा तो अब देख लीजिए. सोशल मीडिया में एक हाथी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक हाथी अपनी सूंड से खूबसूरत पेंटिंग करते नजर आ रहा है. सूंड में पेंटिंग ब्रश पकड़े हाथी ने इतनी खूबसूरत आकृति बनाई की लोगों का दिल ही जीत लिया. वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.