बिग बॉल के साथ बेबी एलिफेंट्स ने की खूब मौज, मस्ती देख दिनभर की थकान भूल गए लोग
Sep 28, 2022, 14:10 PM IST
वीडियो में दो बेबी एलीफेंट्स दिखाई देंगे, जिनमें से एक के पास है नीली गेंद तो दूसरे के पास हरी गेंद. ये दोनों अपनी बॉल को किक कर करके खिलाड़ी बनते दिखाई दिए. वीडियो थाईलैंड के एलिफेंट नेचर पार्क का है, जहां पर हाथियों से जुड़े तमाम तरह की गतिविधि या देखने को मिलती है जिससे आप अब तक अछूते हैं.