दूल्हे के सामने हाथी ने दुल्हन को पहना दी वरमाला, देखें बारातियों का रिएक्शन
Jun 10, 2022, 15:00 PM IST
शादी समारोह में पहुंचा हाथी, दूल्हे के सामने दुल्हन को पहनाई वरमाला ,इंटरनेट पर इन दिनों एक शादी से जुड़ा वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में शादी के दौरान एक हाथी दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद देता नजर आ रहा है और इस दौरान वहां ढेरों लोग मौजूद है, जो हाथी की को एकटक देख रहे हैं.