हाथी की कैटवॉक देख कायल हो गए लोग, किसी से कम नहीं हाथी का स्वैग
Aug 14, 2022, 17:45 PM IST
सोशल मीडिया पर हाथी का वो वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वो लहराते और बलखाते चल रही है. अपनी चाल के साथ साथ अपनी सूंड को भी इधर से उधर लहराकर मस्त चाल में आगे बढ़ता दिखा हाथी. एक बार इस वीडियो को देखने के बाद आप लूप में इसे बार बार देखना चाहेंगे.