`छोटे हाथी के ऊपर दिखा बड़ा हाथी` लोगों को भरोसा करना हुआ मुश्किल
अर्पना दुबे Wed, 17 Jan 2024-6:02 pm,
छोटे हाथी के ऊपर बड़ा हाथी आपने देखा है क्या? नहीं देखा तो इस वीडियो में देखिए. दरअसल TATA Ace जैसी गाड़ियों को लोग आमतौर पर छोटा हाथी भी कहते हैं, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. क्योंकि वीडियो में एक ऐसे ही छोटे हाथी के ऊपर बड़ा हाथी दिखाई देता है. जो सड़क पर तेजी से जा रहा होता है. गाड़ी पर सवार इस हाथी को देखकर लोगों का इसपर यकीन करना भी थोड़ा मुश्किल हो रहा है. ऐसे में हम ये भी साफ कर दें कि ये हाथी नकली है. लेकिन ये वीडियो बेहद मजेदार है जो खूब वायरल हो रहा है.