जानिए उन देशों की फेहरिस्त, जिन पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने सालों राज किया
Sep 09, 2022, 22:30 PM IST
एलिजाबेथ द्वितीय अपने पूरे शासनकाल में कुल 32 देशों की स्टेट ऑफ हेड थीं. हालांकि, इनमें से कुछ देश बाद में स्वतंत्र हो गए थे. चलिए यहां जानते हैं कि 70 सालों की शासनावधि में एलिजाबेथ द्वितीय का राज किन-किन देशों पर रहा.