Elon Musk फिर बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, देखें किस नंबर पर हैं Mukesh Ambani और Adani
Feb 28, 2023, 20:50 PM IST
Elon Musk एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग के लगातार अपडेट होने वाले बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, उन्होंने पिछले साल ही अमीरों की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंचने वाले फ्रेंच लग्जरी ब्रांड लुइस वित्तों के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे कर दिया है। वहीं Top 10 Billionaires की बात करें तो इस लिस्ट में Bill Gates, Jeff Bezos,Warren Buffet, Larry Elisson जैसे नाम शामिल हैं. वहीं इस लिस्ट में Mukesh Ambani और Adani किस पायदान पर हैं ये भी बताते हैं.