शादी में आया दोस्त तो गले लग फूट-फूटकर रोया दूल्हा, देखिए इमोशनल कर देने वाला वीडियो
Dec 12, 2022, 11:35 AM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा धीरे-धीरे चलकर जाता है और अपने एक दोस्त के यूं गले लग जाता है जैसे वो कई सालों के बाद उससे मिल रहा हो. शायद मिल भी रहा हो. इस दौरान दोस्त तो नहीं, लेकिन दूल्हा काफी इमोशनल हो जाता है, उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं.