अमरूद बेच रही दादी के साथ शख्स ने की वो हरकत, देख हैरान रह जाएंगे!
Dec 06, 2022, 20:35 PM IST
वायरल वीडियो में हाइवे के नज़दीक एक दादी अपने पालतू कुत्ते के साथ अमरुद बेच रही हैं. एक शख्स उनसे अमरूद का दाम पूछता है तो दादी अमरूद की कीमत 20 रुपये किलो बताती हैं. शख्स ने पूछा कि सारे अमरूद दे दीजिए. दादी 50 रुपये मांग रही थी, लेकिन शख्स ने 100 रुपये दे दिए. जिसे देख दादी काफी ज्यादा भावुक हो गईं और दुआएं देने लगीं.