काम के बीच सुकून के पल चुराता कर्मचारी बना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय
Jun 01, 2022, 15:50 PM IST
जहां कॉरपोरेट जगत के लोग हफ्ते के 6 दिन काम करते वक्त मन-ही- मन में अर्जित सिंह का गाना 'खुशी के पल कहां ढूंढूं' गाते रहते हैं वहीं पर आज कल सोशल मीडिया पर वेयरहाउस में काम कर रहे एक व्यक्ति का वीडियो खूब चर्चा में है. कर्मचारी को सिक्योरिटी स्ट्रैप से बांधकर ऑटोमोबाइल वेटलिफ्टर से घुमाते हुए एक दूसरा कर्मचारी भी दिखाई दे रहा है.