पति और बेटियों के साथ एक द्वीप पर एक यादगार समय बिती दिखी ईशा देओल
Oct 28, 2022, 23:30 PM IST
ईशा देओल इन दिनों परिवार के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने वेकेशन की फोटो और वीडियोज शेयर की है. वह अपने पति भरत तख्तानी और अपनी बेटियों राध्या और मिराया के साथ एक द्वीप पर एक यादगार समय बिता रही हैं.